• English
  • Login / Register

कमाज़ अपने ड्राइवरलेस ट्रक्स को टेस्टिंग के बाद क्रॉस कंट्री टूर पर भेजेग

Published On Oct 26, 2015By तुषार विजय

कुछ महीने पहले आई रिपोर्ट्स ने दावा किया था की रशिया स्तिथ ट्रक मेकर कमाज़ अपने अटॉनमस (स्वचालित) ट्रक्स के प्रॉजेक्ट पर कम कर रहा है । और अभी कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने इस सन्दर्भ में रिपोर्ट्स को सही ठहराते हुए अपने अटॉनमस ट्रक / ड्राइवर-लेस ट्रक के टेस्ट रन को अंजाम दिया । इस के अलावा इंटरनेट पर छाई हुई खबरों के अनुसार कंपनी के यह आधुनिक ट्रक्स देश के युरोपियन क्षेत्र के टूर पर ले जाए जाएँगे । इन ट्रक्स को कठोर टेस्टिंग से गुज़रना पड़ रहा है । और आगे कंपनी जल्द ही लाईव फील्ड टेस्ट का प्लान भी कर रही है, जो की अगले साल मॉस्को सैंट पीटर्ज़्बर्ग मोटर वे पर होगा । इसके बाद कमाज़ का प्लान है इन ट्रक्स को क्रॉस कॉंटिनेंटल ट्रिप पर ले जाया जाए जो हेलसिंकी से शुरू होकर बेइजिंग पर ख़तम होगा ।

रशिया के एक बिज़नेस अख़बार, वेदोमोस्ती, ने दावा किया है की इन व्हिकल्स की टेस्टिंग रशियन गवर्नमेंट की पहल वाले “हाइ स्पीड ट्रांसपोर्ट कॉरिडॉस फॉर अनमेंड वेहिकल्स” नामक प्रॉजेक्ट के साथ मिल कर की जाएगी । अख़बार के अनुसार, जो टेस्टिंग की प्रक्रिया होगी उसमें पाँच से दस साधारण कमाज़ ब्रांड ट्रक्स शामिल होंगे जो ड्राइवर फ्री संचालन की टेक्नालजी से लैस होंगे । आगे रहने वाले व्हिकल का ड्राइवर यह सुनिश्चित करेगा की ट्रक अपने आप ही चले, और केवल ज़रूरत पड़ने पर ही संचालन के बीच में आए । यदि टेस्टिंग की प्रक्रिया सफलता पूर्वक समाप्त हो जाती है तो इन ड्राइवर रहित ट्रक्स को 'न्यू सिल्क रोड' पर भेज दिया जाएगा जो की रशिया का हिस्सा है । न्यू सिल्क रोड वह रास्ता है जो की हेलसिंकी से फिनलॅंड और बेलारूस की ओर जाता है, उसके बाद सीधा बेइजिंग, चीन की तरफ निकलता है ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?