• English
  • Login / Register

एस.एम.एल. इसुज़ु को मिला फ़ायदा अपनी अक्टोबर की मज़बूत सेल्स दर्शाने पर

Published On Nov 04, 2015By तुषार विजय

एस.एम.एल. इसुज़ु के शेयर्स का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) में फिलहाल मूल्य है 1375.80 रुपये, जिसने पहले के मुक़ाबले 34.75 पायंट्स या 2.59 प्रतिशत की बढ़त ली है, अपनी पिछली क्लोसिंग मूल्य 1341.05 रुपये से । कंपनी के 10 रुपये के शयर्स की फेस वॅल्यू के साथ कंपनी ने 8 एप्रिल 2015 में अपने 52 हफ्तों की सबसे उँची छलाँग लगाई थी 1670 रुपये के साथ, और 17 डिसेंबर 2014 को 775 रुपये के साथ 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर को छुआ था ।स्टॉक्स के पिछले एक हफ्ते के सबसे उँचे और सबसे नीचे पायंट्स क्रमंश 1407 रुपये और 1300 रुपये रहे । फिलहाल कंपनी का मार्केट कॅप 1,994 करोड़ का है । फर्म की शेयर होल्डिंग कॉंपोज़िशन में प्रमोटर्स, इन्स्टिट्यूशनल शेयर होल्डर्स और नोन- इन्स्टिट्यूशनल शेयर होल्डर्स आते हैं जिनके शेयर्स क्रमंश 43.96%, 12.66% और 43.37% हैं ।

भारतीय कमर्शियल व्हिकल्स मार्केट में एस.एम.एल. इसुज़ु ने अपने आपको एक मेजर ब्रांड के रूप में स्थपित किया है । कंपनी का मेन ऑफीस चंडीगड़ में स्थित है और मॅन्यूफॅक्चरिंग प्लांट पंजाब के आरसन नामक गाव में स्‍थापित है । ब्रांड के प्रॉडक्ट रेंज में मॉडल्स की विख्यात श्रंखला उपलब्ध है, जैसे ट्रक्स और बसों से लेकर एंबुलेंस और पोलीस व्हिकल्स तक । कंपनी ने अक्टोबर के महीने में 41.51 प्रतिशत की मज़बूत सेल्स ग्रोथ रिजिस्टर की है । इसने 784 व्हिकल्स की सेल्स की है, पिछले साल के 554 व्हिकल्स की सेल्स के मुक़ाबले इसी समय के दौरान ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?