• English
  • Login / Register

एसएमएल इसुज़ु ने फाइनेंशियल ईयर 2016 में 38 फीसदी का प्रोफिट अर्जित किया

Published On May 11, 2016By प्रशांत तलरेजा

इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री करीब दो सालों की मंदी के बाद एक बार फिर से उभर रही है तथा कई प्रमुख व्हीकल मेकर्स अपनी सेल्स में बढोतरी दर्ज कर रहे हैं। हाल ही में आई मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख प्लेयर्स जैसे आईशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा & महिन्द्रा, अशोक लीलैंड व अन्य वित्तीय वर्ष अ्रप्रेल 2016 में अपनी बेहतरीन सेल्स दर्शा चुके हैं।

हाल ही के अपडेट्स के मुताबिक इंडियन ऑटो मेकर एसएमएल तथा जापानी इसुज़ु के बीच का ज्वॉइंट वेंचर एसएमएल इसुज़ु ने फाइनेंशियल ईयर 2016 के अपना प्रोफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) के बारे अनाउंसमेंट के साथ-साथ 31 मार्च 2016 को खत्म हुई चौथी तिमाही के बारे में भी अपनी परफॉर्मेंस के बारे में अनाउंसमेंट किया हैं। इसुज़ु ने फायनेंशियल ईयर 2016 के 51.16 करोड़ रूपए का प्रोफिट होना बताया है। कंपनी के मुताबिक यह फायनेंशियल ईयर में हुए 14.22 करोड़ रूपए के प्रोफिट की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा है।

चौथी तिमाही के प्रोफिट के बारे में बात की जाए तो इस कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2016 में हुआ 16.7 करोड़ रूपए का प्रोफिट फायनेशियल ईयर 2015 में हुए 12.7 करोड़ रूपए के प्रोफिट की तुलना में 4 करोड़ रूपए ज्यादा है। कंपनी फाईनेश्यिल ईयर 2017 में अपने खो चुके मार्केट शेयर को दोबारा हासिल करने का पूरा खाका बना चुकी है। यह प्लान न सिर्फ गुड्स कैरियर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के लिए बल्कि पेसेंजर सेगमेंट के लिए भी है।

एसएमएल इसुज़ु के बारे में

कई तरह की ट्रांसफॉर्मेशंस में काम करने के बाद स्वराज व्हीकल्स इंडिया ने आखिरकार साल 2011 में जापानी ऑटो मेकर इसुज़ु के साथ कोलोब्रेशन किया था। तभी ये दोनों कंपनियां मिलकर एसएमएल इसुज़ु नाम के साथ भारत में अपना काम कर रही है। 5 साल की बहुत ही कम समय में एसएमएल इसुज़ु प्रत्येक क्वार्टर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस प्राप्त करते हुए पूरे भारत में प्रमुख विश्वसनीय ब्रैंड्स में से एक बन चुका है। कंपनी दोनों तरह के व्हीकल्स रखती है जिन में गुड्स तथा पेसेंजर कैरियर कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं। इस में स्मॉल व्हीकल सेगमेंट केवल इसुज़ु व्हीकल्स ही शामिल है। यह अपनी विशाल व विस्तृत डीलरशिप तथा सर्विस सेंटर नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है जो कि दूर दराज़ के क्षेत्रों में भी अपने ग्राहकों को 24x7 सर्विस मुहैया कराती है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?