• English
  • Login / Register

एसएमएल इसुज़ु ने, टेक्स के बाद, मुनाफ़े में 42% की वृद्धि दर्ज की

Published On Aug 08, 2016By प्रशांत तलरेजा

एसएमएल इसुज़ु की हाल ही में आई तिमाही रिपोर्ट में मुनाफ़े को लेकर मिश्रित परिणाम देखने को मिले हैं। जहाँ इस इंडो-जापानीज़ कमर्शियल व्हीकल ने 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है टेक्सिज़ हटाने के बाद। कंपनी का प्रॉफिट जून 30, 2016 को कॅल्क्युलेट किया गया था, जो की इस तिमाही की आखरी तारीख थी। टेक्सिज़ हटाने के बाद संख्या 42.12 करोड़ रुपये रही। यहाँ कुल रेवेन्यू 463.21 करोड़ रुपये रहा, जो की पिछले साल के 383.16 रुपये के मुक़ाबले इस साल 21 प्रतिशत ज़्यादा रहा 4893 यूनिट्स के साथ।

कंपनी ने अपने पंजाब स्थित प्लांट की केपॅसिटी को भी बढ़ाने का निश्चय किया है, इस की मौजूदा केपॅसिटी 1500 यूनिट्स प्रति माह है जो की बढ़ाकर 2000 यूनिट्स प्रति माह कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी मॅन्यूफॅक्चरिंग प्लांट में नई असेंब्ली लाइन के सेट अप के बाद शुरू होगी जिसकी लागत 30 करोड़ रुपये होगी। इस फ़ैसले को अमली जामा अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 तक पहनाया जाएगा।

हाल ही में आई एक अन्य खबर के मुताबिक, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल मेकर, अशोक लीलेंड को पाँच प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली अपनी जुलाइ 2016 की सेल्स के अंतर्गत। कंपनी ने जुलाइ माह में मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल की कुल 8182 यूनिट्स की सेल्स की सात प्रतिशत के गिरावट के साथ पिछले साल की जुलाइ सेल्स के विपरीत। दूसरी तरफ, स्माल कमर्शियल व्हीकल (एस सी वी) सेगमेंट में, गत दो माह की नरमी के बाद, चार प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। गौरतलब है की कंपनी को 101 प्रतिशत का भारी मुनाफ़ा हुआ था पहली तिमाही के अंत में। आईशर मोटर्स ने भी पहली तिमाही के आख़िर तक 66 प्रतिशत का मुनाफ़ा कमा लिया था।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?