• English
  • Login / Register

एसएमएल इसूजू ने मई में अपनी सेल्स में 9.33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की

Published On Jun 15, 2015By तुषार विजय

जाने माने एसएमएल इसूजू ब्रैंड ने मई के महीने में अपनी सेल्स में 9.33 फीसदी की ग्रोथ होना बताया है। कंपनी ने इस महीने में 1405 वाहन बेचे हैं। इस की तुलना में कंपनी ने साल 2014 के मई महीने में 1285 व्हीकल्स बेचे थे।


इस के अलावा साल 2015 के अप्रैल के महीन में कंपनी ने लगभग 876 व्हीकल्स बेचे, जबकि साल 2014 के अप्रैल के महीने में सेल्स का यह आंकड़ा 911 यूनिट्स का था।

कंपनी के शेयर इस समय 1220 रूपए की कीमत को छूने जा रहे है। यह पिछले साल की बीएसई की क्लोजिंग वाली दर 1214.25 की तुलना में लगभग 0.47 फीसदी अथवा 5.75 प्वॉइंट्स ज्यादा है। इसकी बाजार में शुरूआत 1235.00 रूपए पर हुई तथा 1240 रूपए की बढ़त तक पहुंचते हुए अंत में 1215.25 रूपए की सबसे कम कीमत पर बंद हुई।

पिछले सप्ताह इसके शेयर 1254.25 रूपए की अधिकतम बढ़त तक पहुंच गए थे। इस समय इस कंपनी की मार्केट कैप 1765.54 करोड़ रूपए है। इस कंपनी के 46.96 प्रतिशत शेयर इस के प्रमोटर्स के पास है जिनमें 18.46 फीसदी इंडस्ट्रीयल शेयर हॉल्डर्स तथा बचे हुए 37.57 फीसदी शेयर नॉन इंडस्ट्रीयल शेयर हॉल्डर्स के पास है।


एसएमएल इसूजू देश के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल डिजाइनर्स में से एक है। इस की स्थापना साल 2010 में स्वराज मज्दा कॉर्पोरेशन के द्वारा की गई थी। यह इसूजू तथा जापान की सुमिटोमो कॉर्पोरेशन का एक ज्वॉइंट वेंचर हैं। यह कंपनी अपने कार्यों का संपादन अपने चंडीगढ़ स्थित हेडक्वार्टर से करती है। ट्रक्स के अलावा यह कंपनी अपनी एंबुलेंस, पुलिस करियर्स तथा पानी के टैंकर्स के लिए भी जानी जाती है। इसकी मॅन्युफॅक्चरिंग फेसिलिटी पंजाब के असरोन गांव में स्थित है तथा वहीं पर यह अपने सभी तरह के प्रोडक्ट्स असेंबल करती है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?