• English
  • Login / Register

एसएमएल इसुजु क़ो पहली तिमाही में 24 प्रतिशत का लाभ

Published On Aug 21, 2015By प्रशांत तलरेजा

बेहतरीन बिक्री व आय में आई तेजी से देश की अग्रिम कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी एसएमएल इसुजु के शेयर व्यापर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी है. कंपनी ने पहली तिमाही में ही 29.1 करोड़ रुपये कमाकर 2014 की पहली तिमाही के 23.4 करोड़ रूपए मुकाबले 24 प्रतिशत का उछाल दर्शाया है. कंपनी सूत्रों ने यह भी कहा है की उसकी अप्रैल-जून माह की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसका मूल्य पिछले वर्ष की 338.6 करोड़ की तुलना में 382.2 करोड़ रूपए है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अपने स्तर में 68 रूपए अथवा 4.8 प्रतिशत की अधिकता साथ कंपनी ने कुल 3.06 लाख शेयर्स का कारोबार किया है, जो 5 दिन के औसतन 4.34 लाख शेयर्स से हुई वृद्धि को दिखता है.

एसएमएल इसुजु ने अपनी बाजार पूंजी में 139 प्रतिशत की तेज बढ़त से कुल कारोबार 2079 करोड़ रूपए का कर लिया है. कंपनी की इस तीव्र बढ़त ने काफी निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है जो अनुकूल परिस्थितिओं का लाभ उठाने के लिए इसमे पूंजी लगाने के उत्सुक है.

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?