• English
  • Login / Register

एस.एम.एल. इसुज़ु ने सितम्बर में दिखाई अपनी मज़बूत बिक

Published On Oct 05, 2015By लिसा प्रधान

भारत की अग्रणी कमर्शियल व्हीकल मेन्युफेक्चर्र एस.एम.एल. इसुजु ने अपने शयरों में 5.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्राप्त करके पिछले महीने में प्रमुखता दिखाई । कम्पनी के शेयरों ने बोम्बे स्टोक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) में भारतीय समय अनुसार (आई.एस.टी.) 12:31 पर 1,306.05 रुपये की बढ़त को सफलता पूर्वक छूआ । जिसके बाद व्हीकल मेकर ने सितम्बर महीने की कुल सेल्स का विवरण देने का निर्णय लिया । इसकी कुल युनिट सेल्स सितम्बर माह 2014 की तुलना मं बढ़ कर 1,032 युनिट्स या 19.44 प्रतिशत हो गई ।

विस्तृत संख्या में बात करें तो कम्पनी के स्टोक की हाई वेल्यू 1,346 रुपये रही वहीं लो वेल्यू 1,273 रुपये, 1 अक्टुबर 2015 को देखी गई । हालांकि पिछले एक साल के पूरे वक्त हाई वेल्यू 1,670 रुपये और लो वेल्यू 755 रुपये थी, 1 अक्टूबर 2014 में । पिछले 52 सप्ताहों के दौरान एस.एम.एल. इसुज़ु के शेयर्स ने पार की सेंसेक्स में 2.04 प्रतिशत की ग्रोथ कुल मिलाकर 11.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्राप्त करके ।

नेट प्रोफिट में भी ग्रोथ देखी गई, जो 24.1 प्रतिशत की दर से 29.06 करोड़ रुपये हो गई इसके विपरित जून 2015 की पहली तिमाही में नेट सेल्स 13.3 प्रतिशत की वृध्दि दर से बढ़ कर 381.24 करोड़ रुपये हो गई जून 2014 की तुलना में ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?