• English
  • Login / Register

एस.एम.एल. इसुज़ु Q2 को लेकर बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगा

Published On Oct 26, 2015By तुषार विजय

ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं की एस.एम.एल. इसुज़ु अपने बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स के लिए एक मीटिंग का आयोजन करने वाला है । माना जा रहा है की यह महत्वपूर्ण मीटिंग नवम्बर की 6 तारीख को रखी जाएगी, जिसका उद्देश् होगा चालू वित्तीय वर्ष के दूसरे क्वॉर्टर का रिव्यू करना, जिसमें सितंबर महीने में कंपनी ने अच्छी सेल्स दर्शाई थीं । एस.एम.एल. इसुज़ु देश में कमर्शियल व्हिकल्स के मैदान में एक जाना माना नाम है । इसकी प्रॉडक्ट रेंज में काफ़ी सारे लाइट और हेवी व्हिकल्स आते हैं । यह लाइट व्हिकल्स के अलावा एंबुलेंसों, पोलीस व्हिकल्स और वॉटर टॅंकर्स तक की मेन्यूफॅक्चरिंग करती है । इस ब्रांड के व्हिकल्स को इसकी अस्रोन स्थित गाव में मौजूद स्टेट ऑफ टे आर्ट फेसिलिटी में प्रोड्यूस किया जाता है, जिस की उत्पादन क्षमता 20,000 यूनिट्स प्रति वर्ष है ।

नवम्बर की 6 और 8 तारीख को, कंपनी अपने शेयर डीलिंग्ज़ को रोक देगी । कंपनी का ट्रेडिंग विंडो, दूसरे क्वॉर्टर के फ़िनेंशियल रिज़ल्ट्स डिक्लेर करने की वजह से, अगले 48 घंटों के लिए बंद रहेगा । ब्रांड के शेयर्स को आखरी बार देखा गया तो वह 1333.45 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहे थे, जो की पहले देखी गयी वॅल्यू से थोड़े कम थे । पिछली क्लोज़िंग वॅल्यू 1343.45 की थी । कुल 1375 ट्रेड्स के दौरान कंपनी के टोटल शेयर्स वॉल्यूम 22,621 पर आ गये थे । इस सेशन के दौरान इसने सबसे ज़्यादा 1365 रुपये का और सबसे कम 1324 रुपये के निशान को छुआ । इस के अतिरिक्त एस.एम.एल. इसुज़ु का उस दिन का नेट टर्नोवर 30,57,8548 रुपये रहा ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?