• English
  • Login / Register

टाटा ऐसा गोल्ड डीजल+ : छोटा ट्रक बड़ा मुनाफा

Modified On Oct 18, 2021 09:51 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

टाटा के आईकॉनिक मिनी ट्रक का ये ऑल न्यू वेरिएंट आपकी इनकम को बढ़ाने का तो दमखम रखता ही है, साथ ही इसकी ओनरशिप कॉस्ट काफी भी कम है और बेहतरीन सर्विस की गारंटी भी आपको मिलती है। भारत में एंट्री लेवल लॉजिस्टिक ट्रक सेगमेंट में मार्केट लीडर टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से ऐस गोल्ड डीजल+ के रूप में एक शानदार प्रोडक्ट उतारा है।

नया ऐस गोल्ड डीजल+ वेरिएंट बेजोड़ परफॉर्मेंस की गारंटी देता है। इसकी प्राइसिंग को भी देखें तो इससे बेहतर ऑप्शन आपको मार्केट में कोई दूसरा नहीं मिलेगा। 

ऐस गोल्ड डीजल+ को क्यों चुने ?

ट्रिप+

ऐस गोल्ड डीजल+ में शानदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये लंबे समय तक आपका साथ निभाने का दम रखता है। टाटा ऐस गोल्ड डीजल+ ज्यादा ट्रिप्स का भरोसा दिलाता है और इसका सीधा फायदा आपकी इनकम में होता है। 

माइलेज+

ये कार्गो ट्रक 22 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है।

कमाई+

ऐस गोल्ड डीजल+ के साथ आप कितनी भी ट्रिप्स लगा सकते हैं और आपको इससे ज्यादा माइलेज का फायदा भी मिलेगा। तो कुल मिलाकर ऐस गोल्ड डीजल+ काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। आपको ऐस गोल्ड डीजल+ के साथ कई वैल्यू एडेड सर्विसेज भी दी जा रही है जिनके बारे में आप जानेंगे नीचे।

3 साल/75000 किलोमीटर फ्रीडम प्लेटिनम एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट

टाटा अपने इस नए वेरिएंट के साथ फ्रीडम प्लेटिनम एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट के तहत आपको 3 साल या 75,000 किलोमीटर का एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट की पेशकश कर रही है, जिसमें आपको इंजन ऑइल चेक, एएमसी के ड्युरेशन के दौरान हर 5000 किलोमीटर पर टॉप अप दिया जाता है। 5000 किलोमीटर तक आपकी ब्रेक फंक्शनिंग, फ्रंट और रियर ब्रेक पैड वियर, ब्रेक पेडल ट्रेवल की जांच की जाएगी। इन सब पर मात्र 40 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा।

अपटाइम गारंटी

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कस्टमर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस देने में तत्पर टाटा मोटर्स अपने इस वेरिएंट पर अपटाइम गारंटी की पेशकश कर रही है। इस तरह से 15000 किलोमीटर या 6 महीने तक जो भी पहले हो उस दौरान आपको किसी तरह के भी ब्रेकडाउन के बाद फ्री सर्विस मिलेगी। यदि कंपनी द्वारा आपके ट्रक की रिपेयरिंग तय समय पर नहीं की गई तो कंपनी की ओर से रोजाना के हिसाब से आपको बतौर 1000 रुपये प्रति ब्रेकडाउन हर्जाना ​दिया जाएगा।

सर्विस गारंटी

हर तरह की रिपेयरिंग के लिए 24 घंटे टाटा की वर्कशॉप खुली रहती है। यदि वर्कशॉप पर आपको 24 घंटे से ज्यादा देर होने पर किसी ने अटेंड नहीं किया तो बतौर हर्जाने के तौर पर कंपनी की तरफ से कस्टमर को 1000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://bit.ly/3xWt8MM

ऐस गोल्ड डीजल+ फायदे का सौदा!

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने ऐस गोल्ड ट्रक्स को उतारकर नए आयाम स्थापित किए हैं। इन ट्रकों को लॉन्च करने का खास मकसद ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करते हुए ट्रांसपोर्टर्स की हर ट्रिप पर उनकी इनकम को बढ़ाना है। हमेशा की तरह ऐस गोल्ड डीजल+ वेरिएंट इस पॉपुलर सेगमेंट का लीडर है। ऐसे में इससे बेहतर चॉइस आपके पास और क्या हो सकती है? इसपर गौर जरूर करें।

  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹3.99 - ₹6.69 Lakh*
    • पावर 22.21 kW
    • इंजन 694 सीसी
    • ईंधन टैंक 26 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1835 किग्रा
    • पेलोड 900 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?