• English
  • Login / Register

टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस: जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

Modified On Aug 10, 2022 03:54 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

टाटा ऐस गोल्ड का ये नया वेरिएंट मिनी ट्रक की प्राइस में पिकअप जितना कमाने का वादा करता है।

टाटा मोटर्स का सक्सेस मंत्र हमेशा से ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने का रहा है जो कस्टमर की जरूरतों को पूरा कर सके और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाने में मदद करे। अब इसी क्रम में टाटा ने अपने पॉपुलर ऐसी मिनी ट्रक का नया वेरिएंट ऐस गोल्ड एचटी प्लस लॉन्च किया है जिसमें आपको कम प्राइस में बहुत कुछ मिलेगा।

अगर आप अपने लिए पहला नया मिनी-ट्रक ले रहे हैं या फिर ट्क/ऑटो रिक्शा को एक्सचेंज करके इस सेगमेंट में अपग्रेड होना चाहते हैं तो फिर टाटा ऐस आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। यहां हम नए लॉन्च हुए टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस वेरिएंट से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में जानेंगे। इसके अलावा टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी, डीजल और पेट्रोल सीएक्स वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

पावरफुल इंजन

टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस वेरिएंट में 2-सिलेंडर 800सीसी इंजन दिया गया है जो 35एचपी की पावर देता है। पावरफुल इंजन के चलते यह हैवी लोड को जल्दी से कस्टमर तक पहुंचाने में सक्षम है। इससे कस्टमर हर सिंगल ट्रिप में ज्यादा लोड ले जाकर ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

हाई पेलोड

टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस वेरिएंट का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है कि इस ट्रक की पेलोड क्षमता 900किलोग्राम है। ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के चलते आप ऐस ट्रक में एक पिकअप जितना सामान ले जा सकते हैं। कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के चलते आप इस छोटे ट्रक से हर ट्रिप में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

फास्ट डिलीवरी

टाटा ऐस का यह नया वेरिएंट आपके कार्गो को बिना किसी परेशानी के जल्दी से डिलीवर करने में सक्षम है। 85एनएम टॉर्क और 36 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी के साथ यह शहर के फ्लाईऑवर या खड़ी चढ़ाई पर आसानी से चढ़ जाता है। इस ट्रक में आपको पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी जिससे आपको कार्गो को समय पर ना पहुंचाने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। इसका माइलेज भी काफी अच्छा है और इसे ड्राइव करना भी काफी ईजी है।

बड़े टायर

किसी भी ट्रक की परफॉर्मेंस में उसके टायर के साइज की भी अहम भूमिका रहती है जिसका सीधा असर ट्रक की कैपेबिलिटी और कार्गो को फास्ट डिलीवर करने की क्षमता पर पड़ता है। टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस में 115आर13 8 पीआर टायर दिए गए हैं जो सिटी रोड, टाउन और गांव किसी भी तरह के रास्तों पर चल सकते हैं, और आपको कार्गो को डिलीवरी एड्रेस तक पहुंचाने में रोड कंडिशन के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं रहती है।

बड़ा कार्गो डेक

900 किलोग्राम पेलोड ले जाने के लिए ट्रक में बड़े, स्ट्रॉन्ग और रग्ड कार्गो डेक की जरूरत होती है। ऐस गोल्ड एचटी प्लस के कार्गो बॉडी की लंबाई 8.2 फीट और 2520 मिलीमीटर है, जिसमें आप किसी भी तरह का सामान ले जा सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2550 मिलीमीटर है जिससे खराब रास्तों से गुजरने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

सेफ्टी और कंफर्ट

ऐस गोल्ड एचटी प्लस में ना केवल सेफ्टी का ध्यान रखा गया है, बल्कि कंफर्टेबल और स्पेशियस केबिन के चलते इसे पूरा दिन ड्राइव करने के बाद भी आपको थकान महसूस नहीं होगी। इसके केबिन को ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड रखा गया है। इसमें स्विश डैशबोर्ड डिजाइन, लोकेबल और बड़ा ग्लव बॉक्स और ईजी नेविगेशन के लिए हाई एर्गोनोमिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें ईजी और सॉफ्ट पेडेंट-टायप एसेलेरेटर, ब्रेक और क्लच दिए गए हैं जो आपको पैसेंजर कार जैसा ड्राइविंग कंफर्ट देते हैं। इसके अलावा इसमें कंफर्टेबल गियर शिफ्ट लेअर और नोब और ईजी एक्सेस के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी क्लीयर व्यू मिलता है।

 

क्या आप नया या पुराना ट्रक खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप ट्रक ब्रांड, वेरिएंट और उनके फीचर्स की जानकारी पाने के साथ, उनके कंपेरिजन में मौजूद दूसरे ट्रक्स और ऑन रोड प्राइस का पता कर सकते हैं। यहां आप ईएमआई कैलकुलेशन करने के साथ ही फाइनेंस और इंश्यारेंस पर भी बेस्ट डील पा सकते हैं।

  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹3.99 - ₹6.69 Lakh*
    • पावर 22.21 kW
    • इंजन 694 सीसी
    • ईंधन टैंक 26 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1835 किग्रा
    • पेलोड 900 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?