• English
  • Login / Register

टाटा इंट्रा वी50 : इस ट्रक की खूबियों पर डालिए एक नज़र

Modified On Nov 15, 2022 10:28 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

वी50 के आने के बाद इंट्रा ट्रक की रेंज ज्यादा पावरफुल हो गई है और इसकी परफॉर्मेंस भी इस बेहतर हो गई है। इस नए ट्रक में क्या मिलता है खास, ये हम जानेंगे यहां:

टाटा मोटर्स ने नए ट्रक्स के कई नए वेरिएंट्स लॉन्च करके अपनी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल रेंज को और मजबूत बना दिया है। नए योद्धा पिकअप के अलावा कंपनी ने बड़े और ज्यादा पावरफुल वेरिएंट इंट्रा वी50 पिकअप को पेश करके मॉडर्न इंट्रा फैमिली ट्रक रेंज का विस्तार किया है।  

इंट्रा ट्रक्स रेंज में वी10 और वी30 वेरिएंट्स पहले से मिलते हैं जो फर्स्ट-टाइम कस्टमर्स और फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब टाटा मोटर्स नए इंट्रा ट्रक वेरिएंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ना चाहती है। वी50 इंट्रा फैमिली का एक नया व पावरफुल ट्रक है। इसमें कई सारे नए फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जो इसे वर्कहॉर्स पिकअप बनाती हैं।

यदि आप अपनी फ्लीट में नया 1.5-टन जीवीडब्ल्यू वाला ट्रक शामिल करना चाहते हैं या फिर मौजूदा ट्रक को रिप्लेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इंट्रा वी50 ट्रक को चुन सकते हैं। चलिए नज़र डालते हैं इंट्रा वी50 ट्रक की खासियतों पर :- 

यह भी पढ़ें : टाटा योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बायो-फ्यूल और इंट्रा वी50 भारत में लॉन्च

मजबूत ट्रक 

इंट्रा वी50 एकदम मजबूत ट्रक है जिसे चुनौतीपूर्ण ऑपरेटिंग कंडीशन में आसानी से चलाया जा सकता है। इस ट्रक की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है जिसके चलते इसमें हैवी कार्गो को आसानी से लादा जा सकता है। इसका लोडिंग एरिया का साइज़ 9.8x5.3 फीट है। इस ट्रक के जरिए आप अपने कार्गो को बिना किसी परेशानी के एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से मूव कर सकते हैं। राइडिंग के लिए इसमें 215 आर 14 साइज़ वाले 15-इंच के रेडियल टायर लगे हुए हैं।  

ज्यादा पावरफुल

इंट्रा वी50, इंट्रा ट्रक फैमिली का बड़ा वेरिएंट है जो 1.5 टन पेलोड केपेसिटी के साथ आता है। वी50 ट्रक में हाई-परफॉर्मेंस इंजन लगा हुआ है जो 79 एचपी की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस ट्रक का पिकअप भी काफी अच्छा है। इसमें लगा इंजन ड्राइविंग के दौरान एकदम बैलेंस्ड रहता है और एकदम स्मूद राइड्स देता है।

एडवांस एग्रीगेट्स 

इंट्रा वी50 में हाई क्वालिटी के एग्रीगेट्स लगे हुए हैं। इसमें फ्रंट पर 2 पैराबोला लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन्स लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 10 सेमी-एलिप्टिकल लीव्स सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके क्लच, ब्रेक्स और एक्सेल काफी ड्यूरेबल हैं। इस ट्रक का ग्राउंड क्लियरेंस 188 मिलीमीटर है, जबकि इसकी ग्रेड्बिलिटी 35% है। 

हाई कम्फर्ट

इंट्रा वी50 एक मजबूत ट्रक है जिसमें ड्राइवर के कम्फर्ट के लिहाज से कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें लेटेस्ट जनरेशन का वॉक-थ्रू टाइप केबिन दिया गया है जिसमें थकान मुक्त क्रूजिंग के लिए कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो ड्राइविंग को स्मूद बनाता है और इसमें ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान थकान भी कम होती है।

प्रॉफिटेबल ट्रक

टाटा मोटर्स का कहना है कि इंट्रा वी50 ट्रक की रनिंग कॉस्ट कम है जिससे आप हर ट्रिप पर इससे अधिक बचत कर सकते हैं। इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर, ईको स्विच और दो ड्राइविंग मोड ईको और नॉर्मल दिए गए हैं जो ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करके प्रॉफिट को बढ़ाने में मदद करते हैं। लॉन्ग लाइफ वाले एग्रीगेट्स और लो मेंटेनेंस कॉस्ट इस ट्रक की प्रमुख खासियतें हैं।

यह ट्रक अच्छी लोड केपेसिटी के साथ आता है। इसके एग्रीगेट्स काफी दमदार हैं जिसके चलते इसकी मेनटेनेंस कॉस्ट काफी कम आती है। इसकी लॉन्ग लीड एप्लिकेशंस और ऑपरेशन में अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी से ज्यादा रिवेन्यू सुनिश्चित होता है। इस ट्रक के साथ 2 साल या 72,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। इस कमर्शियल व्हीकल के साथ 24 घंटे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (1800 209 7979) और टाटा समर्थ और संपूर्ण सेवा पैकेज भी मिलता है। 

वर्सटाइल ट्रक

इंट्रा वी50 ना सिर्फ मॉडर्न और स्टाइलिश ट्रक है, बल्कि अच्छी परफॉर्मेंस देने में भी सक्षम है। यह ट्रक लॉजिस्टिक, फ्लीट और ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में काफी मददगार साबित होता है। यह अर्बन और रूरल एप्लिकेशंस की लास्ट माइल कार्गो/लॉजिस्टिक डिलीवरी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके कार्गो एरिया में फल व सब्जियां, फूड ग्रेन, सीमेंट और ब्रिक, आयरन व स्टील, मार्बल व ग्रेनाइट, हार्डवेयर, एलपीजी सिलेंडर, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, पार्सल व कुरियर आदि एप्लिकेशंस को आसानी से रखा जा सकता है।

क्या आप नया टाटा ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म हैं जहां आप अपने बिज़नेस के मुताबिक ट्रक्स से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए डालिए टाटा मोटर्स के नए ट्रक्स पर एक नज़र

  • टाटा इंट्रा वी50
    टाटा इंट्रा वी50
    से ₹8.67 Lakh*
    • पावर 80 एचपी
    • इंजन 1496 सीसी
    • ईंधन टैंक 35 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 2940 किग्रा
    • पेलोड 1500 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?