• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स के 10 टायरों वाले हॉलेज ट्रक की रेंज और वेरिएंट डीटेल्स देखिए यहां

Modified On Jun 03, 2022 06:59 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

इंडियन ट्रक इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कंपनी के पोर्टफोलियो में टफ और रग्ड बॉडी वाले भरोसेमंद हैवी ड्यूटी ट्रक उपलब्ध है। इन विशालकाय ट्रकों के जरिए ही पूरे भारत में हैवी कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। कंपनी के 28 टन 10 टायर कैटेगरी वाले हॉलेज ट्रक्स बड़े फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। इन बड़े से ट्रकों की पेलोड कैपेसिटी 20 टन है और ये हर तरह के साइज और अलग-अलग कार्गो बॉडी में उपलब्ध हैं। 

यदि आप 10-टायर मल्टी-एक्सल ट्रकों के साथ अपने फ्लीट को एक्सटेंड करना चाहते हैं तो यहां मार्केट लीडर टाटा मोटर्स की तरफ से इस सेगमेंट में टॉप तीन ट्रक अलग अलग इंजन कैपेसिटी, केबिन और कार्गो बॉडी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इन ट्रक्स के बारे में प्रमुख डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:



टाटा एलपीटी 2818 और सिग्ना 2818.टी दोनों मॉडल काफी पॉपुलर एंट्री लेवल ट्रक हैं जिनमें 180 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है। कस्टमर की हर तरह की जरूरत और उसके बजट एवं एप्लिकेशन के अनुसार ये ट्रक्स काउल और सिग्ना केबिन में उपलब्ध है। 

यदि आप अपने फ्लीट में स्पेशल कार्गो या एप्लिकेशन के लिए इसी सेगमेंट से और भी ज्यादा पावरफुल ट्रक चुनना चाहते हैं तो आपको 210 बीएचपी का इंजन ऑप्शन भी मिल जाएगा। ये पावरफुल ट्रक भी काउल और सिग्ना केबिन में उपलब्ध है। 

अल्ट्रा 2821.टी 5एल टर्बोट्रॉन 

इसके अलावा हैवी कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स के लिए टाटा के ट्रक लाइनअप में अल्ट्रा 2821.टी नाम से एक और 10 टायरों वाला ट्रक ऑप्शन उपलब्ध है जो काफी मॉडर्न, स्टाइलिश और सेफ ट्रक है और ये फैक्ट्री फिटेड अल्ट्रा केबिन में उपलब्ध है। ज्यादातार बड़े फ्लीट ऑपरेटर्स और कॉर्पोरेट्स ऐसे फुल बिल्ट ट्रक को अपनी असेंबली लाइन के लिए इस्तेमाल में लेते हैं और इस मोर्चे पर टाटा अल्ट्रा 2821.टी  पूरी तरह से खरा उतरता है। 

टाटा के 10 टायरों वाले ट्रक को शामिल कर भरोसेमंद पावरट्रेन, परफॉर्मेंस, एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के दम पर फ्लीट को प्रोडक्टिव बनाया जा सकता है। इसके साथ ही टाटा अच्छी ओनरशिप के लिए सर्विस वारंटी और पूरे इंडिया में अच्छा कस्टमर सपोर्ट का भरोसा भी दे रही है। 

 

क्या आप भी टाटा का 10-टायरों वाला ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्र्क्सदेखो ने खरीदारी के अनुभव को काफी आसान और सरल बना दिया है। यहां आप इन सभी ट्रकों की ऑन-रोड प्राइस जान सकते हैं और इनके कंपेरिजन में मौजूद दूसरे ट्रकों को इनसे कंपेयर भी कर सकते हैं। साथ ही आप टॉप फीचर्स की डीटेल भी देख सकते हैं। इसके अलावा ट्रक्सदेखो पर आपको ईएमआई की तुलना करने, निकटतम डीलर/शोरूम सर्च करने, इंश्योरेंस के साथ आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन आदि सर्च करने की सुविधा भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी।

  • टाटा एलपीटी 2818 काउल
    टाटा एलपीटी 2818 काउल
    ₹30.71 - ₹31.02 Lakh*
    • पावर 180 एचपी
    • इंजन 5600 सीसी
    • ईंधन टैंक 365 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 28000 किग्रा
    • पेलोड 20000 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • टा��टा सिग्ना 2818.T
    टाटा सिग्ना 2818.T
    ₹29.94 - ₹33.85 Lakh*
    • पावर 180 एचपी
    • इंजन 5600 सीसी
    • ईंधन टैंक 365 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 28000 किग्रा
    • पेलोड 20000 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • टाटा एलपीटी 2821 काउल
    टाटा एलपीटी 2821 काउल
    से ₹29.20 Lakh*
    • पावर 180 एचपी
    • इंजन 5000 सीसी
    • ईंधन टैंक 365 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 28000 किग्रा
    • पेलोड 12000 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • टाटा सिग्ना 2821.T 5एल टर्बोट्रॉन
    टाटा सिग्ना 2821.T 5एल टर्बोट्रॉन
    ₹31.23 - ₹33.71 Lakh*
    • पावर 200 एच
    • इंजन 5000 सीसी
    • ईंधन टैंक 365 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 28000 किग्रा
    • पेलोड 20000 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?