यहां देखिए टाटा मोटर्स के 7-टन कार्गो ट्रक्स की पूरी रेंज
Modified On Aug 10, 2022 03:57 PM
आपको एलपीटी, एसएफसी और अल्ट्रा प्लेटफॉर्म ट्रकों में से चुनने को मिलता है जो शहरी और ग्रामीण भारत में सभी लाइट-ड्यूटी कार्गो/लॉजिस्टिक्स डिलीवरी करने में सक्षम हैं। हम इन हल्के ट्रकों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में लाइट, मीडियम और हैवी ड्यूटी सभी सेगमेंट के ट्रक्स मौजूद हैं। इन दिनों स्थानीय और क्षेत्रीय कार्गो/लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में तेजी से डिमांड बढ़ी है। लाइट ड्यूटी कार्गो कैरियर ट्रक सेगमेंट में कस्टमर अलग-अलग प्राइस, केबिन और कॉन्फिगरेशन के साथ आने वाले ट्रक्स चुन सकते हैं।
टाटा मोटर्स के पास 7-टन ग्रॉस व्हीकल वेट वाली एलसीवी कैटेगरी में कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं जो अच्छी पेलोड क्षमता के साथ आते हैं। कंपनी के एलपीटी, एसएफसी और अल्ट्रा प्लेटफार्म वाले ट्रक कॉम्पिटिटिव ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ जल्दी डिलीवरी देने में सक्षम हैं जिससे अच्छा प्रॉफिट पाने में मदद मिलती है। टाटा मोटर्स खरीदारों की जरूरतों को अच्छी तरह से समझती है और फिर उसके अनुसार ही मार्केट में नए ट्रक उतारती है। यदि आप भी अपनी फ्लीट के लिए नया लाइट ट्रक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आपको एलसीवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स के ये ऑप्शंस मिलेंगे:-
710 एलपीटी
यह सबसे पॉपुलर, आजमाया हुआ और टेस्टेड ट्रक है जो लंबे समय से मार्केट में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद इस लाइट ट्रक को पूरी तरह से नया रूप दे दिया है। 710 एलपीटी में अब लेटेस्ट फीचर्स, स्ट्रॉन्ग एग्रीगेट और बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए काफी सुरक्षित और आरामदायक केबिन मिलता है। आप टाटा 710 एलपीटी ट्रक को दो 2 वेरिएंट बेस मॉडल 3000/कैब (केबिन एंड बॉडी) और टॉप वेरिएंट 3000/एचडी (हाई डेक) में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की पेलोड कैपेसिटी 4670 किलोग्राम है, जबकि टॉप वेरिएंट 3950 किलोग्राम पेलोड और 7300 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट के साथ आता है। इस ट्रक को आप 15.12 लाख रुपए से 15.64 लाख रुपए एक्स-शोरूम प्राइस में खरीद सकते हैं।
710 एसएफसी
यह ट्रक 407 प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जो सेमी-फॉरवर्ड नॉइज़ केबिन (एसएफसी) डिज़ाइन के साथ आता है। इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 7,490 किलोग्राम है। टाटा मोटर्स का यह लाइट ट्रक तीन वेरिएंट टाटा 710 एसएफसी 3800/सीबीसी, 710 एसएफसी 3800/एफएसडी और 710 एसएफसी 3800/एचडीएलबी में उपलब्ध है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 213 मिलीमीटर है, जबकि टर्निंग डायमीटर 15 मीटर है। भारत में इसकी प्राइस 15.96 लाख रुपए से 16.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
712 एलपीटी
यदि आपको 7-टन ग्रॉस व्हीकल वेट कार्गो सेगमेंट में अपने फ्लीट के लिए एक पावरफुल ट्रक की जरूरत है, जो ज्यादा पेलोड ले जा सके तो 712 एलटीपी ट्रक आपके लिए बेस्ट है। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में 123 एचपी की पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन लगा है जिसके चलते यह जल्दी डिलीवरी देने में मदद मिलती है। इसके कार्गो डेक में स्पेशल एप्लिकेशंस को आसानी से रखा जा सकता है। टाटा 712 एलपीटी ट्रक छह वेरिएंट 712 एलपीटी 3400/एफएसडी, 712 एलपीटी 3400/सीबीसी, 712 एलपीटी 3800/सीबीसी, 712 एलपीटी 3400/एचडीएलबी, 712 एलपीटी 3800/एचडीएलबी और 712 एलपीटी 3800/एफएसडी में उपलब्ध है। भारत में इस 6 टायर वाले ट्रक की प्राइस 15.70 लाख रुपए से 18.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टी.7 अल्ट्रा
यह टाटा मोटर्स का 7-टन ग्रॉस व्हीकल वेट कार्गो कैटेगरी का सबसे स्टाइलिश, मॉडर्न और प्रीमियम ट्रक है। इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे ग्लोबल अल्ट्रा प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। टी.7 अल्ट्रा ट्रक में ग्लोबल क्रैश स्टैंडर्ड के अनुरूप अल्ट्रा केबिन मिलता है जिसके चलते यह अपनी कैटेगरी का सबसे सुरक्षित ट्रक साबित होता है। इसके अल्ट्रा नैरो केबिन को गहन रिसर्च करने के बाद भारतीय सड़कों और ऑपरेटिंग कंडीशन के मुताबिक डिज़ाइन और तैयार किया गया है। टी.7 अल्ट्रा में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस ट्रक को ड्राइवर और ओनर के लिए ख़ास बनाते हैं।
यह ट्रक अर्बन लॉजिस्टिक एप्लिकेशन को रखने के लिहाज से अच्छा साबित होता है। टी.7 अल्ट्रा ट्रक बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इसका केबिन काफी मॉडर्न और स्पेशियस है और इसमें 1+2 सीटिंग मिलती है। टाटा मोटर्स का यह ट्रक 12 वेरिएंट में उपलब्ध है, इसे आप सिंगल और ट्विन टायर में अलग-आग कार्गो बॉडी लेंथ के साथ चुन सकते हैं। इस ट्रक में कंटेनर या कोई और स्पेशल एप्लिकेशन आसानी से रखी जा सकती है। भारत में टाटा टी.7 अल्ट्रा ट्रक की प्राइस 15.22 लाख रुपए से 16.78 लाख रुपए के बीच है।
ट्रक्सदेखो आपकी ट्रक्स खरीदने की सभी जरूरतों को पूरा करता है। यहां आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस, वेरिएंट डिटेल्स और कॉम्पिटिटर चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने शहर या कस्बे में डीलरशिप या शोरूम का पता भी लगा सकते हैं।