• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स के ऐस महोत्सव का पुणे में सफलतापूर्वक समापन

Modified On Dec 02, 2021 10:29 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

दो दिवसीय 'खुशियों का त्यौहार' इवेंट में ग्राहकों से जुड़ने के लिए ऐस रेंज के ट्रकों को डिस्प्ले किया गया। इस इवेंट में 450 से ज्यादा ग्राहकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

मार्केट लीडर टाटा मोटर्स हमेशा अपने ग्राहकों के करीब रहने और अपने मॉडर्न और अत्यधिक लाभदायक ट्रकों के साथ कस्टमर्स को समृद्ध करने के नए तरीके ढूंढती है। टाटा ऐस रखने वाले माइक्रो एंटरप्रेन्योर, ट्रांसपोर्टर, फ्लीट/प्राइवेट ट्रक ओनर्स भारत के सप्लाय चेन इकोसिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

ऐसे में टाटा मोटर्स ने संभावित ग्राहकों को उनकी व्यावसायिक जरूरतों को जानने और समझने की एक पहल के तहत ऐस महोत्सव का आयोजन किया। इसके अलावा, भारत के सबसे लोकप्रिय ऐस ट्रक को इस इवेंट में डिस्प्ले किया गया जो ट्रांसपोर्ट की हर जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। 

इवेंट को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

पुणे ऐस महोत्सव का आयोजन 19 से 20 अक्टूबर के बीच किया गया जहां 3 व्हीलर ओनर्स, कैप्टिव यूजर्स, फ्लीट ऑपरेशंस, ट्रांसपोर्ट आंत्रप्रेन्योर्स समेत 450 से ज्यादा वॉक-इन कस्टमर्स ने इसे सफल बनाया। इस इवेंट में कस्टमर्स फोक्सड एक्टिविटीज हुई जिसमें सबने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

टाटा टीम ने कस्टमर्स के साथ बातचीत के दौरान ऐस ट्रक्स से होने वाले फायदों के बारे में बताया जो अब ग्राहकों के लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया जा रहा है। ये ट्रक्स काफी अफोर्डेबल हैं जो कम डाउनपेमेंट देकर लिए जा सकते हैं। इसके अलावा ऐस ट्रक्स मेंटेन करने में भी आसान हैं, साथ ही इन पर कंपनी की ओर से शानदार सर्विस ऑफर की जाती है। वहीं ये ओनर्स की हर महीने की इनकम को भी बढ़ाने में सक्षम हैं। 

टाटा मोटर्स का कहना है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने अपने ऐस ट्रक ओनर्स के ग्रुप को एक साथ एक ही मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कस्टमर्स को अपने लॉजिस्टिक्स/कार्गो बिजनेस के विस्तार के तौर तरीकों और रणनीतियां बनाने के बारे में बातचीत की। साथ ही यहां ऐस को एक आदर्श ट्रक के तौर पर देखने पर भी प्रकाश डाला गया। 

अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें: https://bit.ly/3xWt8MM

ऐस के मॉडल्स हुए डिस्प्ले

यह अक्सर कहा जाता है कि देखने से ही विश्वास पैदा होता है। इस प्रकार ऐस ट्रक रेंज में एक और व्यक्तिगत अनुभव की सुविधा के लिए, एस गोल्ड सीएक्स पेट्रोल, एस गोल्ड सीएनजी और ऐस गोल्ड डीजल+ डिस्प्ले किए गए जहां कस्टमर्स को भी ट्रकों को गहराई से समझने का मौका मिला। 

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण कस्टमर्स पर फोकस था जहां टाटा मोटर्स ने अपने सबसे लोकप्रिय और भारत के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित टाटा ऐस वेरिएंट को डिस्प्ले किया जो ऐस ओनर्स के जीवन को समृद्ध कर रहा है।

इस आयोजन के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों से जुड़ना और उनके करीब आना और उनके व्यवसाय के महत्वपूर्ण पहलुओं को जानना था। 

इस इवेंट में ग्राहकों से सीधा संवाद किया गया और ग्राहकों की जरूरतों को समझने के साथ साथ कंपनी की विभिन्न पहलों के बारे में भी बताया गया। 

आने वाले समय में देश की अलग अलग लोकेशंस पर ऐसे इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे जिनकी जानकारी इस प्रकार है:– 

कोलकाता - 9 और 10 नवंबर 2021

अहमदाबाद - 15 और 16 नवंबर 2021

गुड़गांव - 18 और 19 नवंबर 2021

बेंगलुरु - 22 और 23 नवंबर 2021

आपके शहर में ऐस महोत्सव के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ!

  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹3.99 - ₹6.69 Lakh*
    • पावर 22.21 kW
    • इंजन 694 सीसी
    • ईंधन टैंक 26 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1835 किग्रा
    • पेलोड 900 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?