• English
  • Login / Register

टाटा टी.12जी अल्ट्रा : जानिए इस नए सीएनजी ट्रक में क्या कुछ मिलता है खास

Modified On Sep 20, 2022 05:08 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

6-टायर, 12-टन जीवीडब्ल्यू श्रेणी में पहला अल्ट्रा सीएनजी ट्रक बहुत कुछ वादा करता है।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अलग-अलग केटेगरी के ट्रक्स से पर्दा उठाया है। फ्यूल प्राइस बढ़ने, सरकार द्वारा नए नियम लागू करने आदि जैसे फैक्टर्स के चलते ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में ग्राहकों का रुझान भी लाइट और मीडियम ड्यूटी सेगमेंट के सीएनजी ट्रक्स की तरफ बढ़ गया है। अब ओईएम भी नए ट्रकों के साथ कस्टमर्स की इस मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

मार्केट के बदलते डायनामिक्स और कस्टमर की डिमांड को समझते हुए टाटा मोटर्स ने अब प्रीमियम व स्टाइलिश आईसीवी ट्रक रेंज को पेश करते हुए अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। नया टी.12जी अल्ट्रा ट्रक इस केटेगरी का टॉप ट्रक है जो 12-टन ग्रॉस व्हीकल वेट के साथ आता है। यह ट्रक इंटरसिटी लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहा है। अल्ट्रा सीएनजी ट्रक अब अपने ज्यादा प्रीमियम केबिन और एडवांस फीचर्स के साथ टाटा मोटर्स के पहले से ही मार्केट में मौजूद पॉपुलर एलपीटी रेंज को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने पेश किया इनोवेटिव ट्रकिंग सॉल्यूशन

यदि आप एक सीएनजी ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में टी.12जी अल्ट्रा आपके लिए बेस्ट रहेगा। चलिए नज़र डालते हैं टी.12जी अल्ट्रा ट्रक  की प्रमुख विशेषताओं पर :-

टॉप फीचर्स 

टाटा टी.12जी अल्ट्रा सीएनजी ट्रक में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे क्रैश टेस्टेड वॉकथ्रू टाइप स्पेशियस अल्ट्रा केबिन, टिल्ट एन्ड टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग व्हील, लॉकेबल ग्लवबॉक्स, बॉटल होल्डर, वॉइडेबल आर्मरेस्ट, फ्यूल इकोनॉमी मॉनिटरिंग, रिवर्स पार्क असिस्टेंस सिस्टम, गियरशिफ्ट एडवाइजर, फास्ट यूएसबी चार्जर के साथ म्यूजिक सिस्टम, फ़ास्ट और स्लो फ्यूल फिलिंग के लिए ड्यूल फिलिंग नोजल दिए गए हैं।

पावरफुल पावरट्रेन 

टाटा के इस ट्रक में पावरफुल 3.8-लीटर एसजीआई टीसीआईसी इंजन लगा हुआ है जो 125 एचएपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें जीबी550 गियरबॉक्स दिया गया है जो स्मूद ड्राइविंग में मदद करता है। ज्यादा माइलेज के लिए इसे इसमें ट्यून करके पेश किया गया है। सेफ्टी के लिए इस ट्रक में ऑटो शट-ऑफ वॉल्व, हाई-प्रेशर फ़िल्टर, रिफ्यूलिंग इंटरलॉक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक विस्कस फैन और स्वेजलोक फिटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

अच्छी क्वालिटी के एग्रीगेट

इस ट्रक में लगे मुख्य एग्रीगेट्स जैसे फ्रंट पर हाइड्रॉलिक डबल एक्टिंग टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और रियर पर सेमी-एलिप्टिकल लीफ सर्पिंग सस्पेंशन, ऑटो स्लैक एडजस्टर के साथ ड्यूल सर्किट फुल एयर एस कैम ब्रेक्स, 30 एमएम के सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप क्लच और 245/70R17.5 ट्यूबलैस रेडियल टायर आदि काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और ड्यूरेबल भी हैं।

कम्फर्ट व सेफ्टी 

इस 6-व्हीलर ट्रक में 576 लीटर की हाई सीएनजी केपेसिटी मिलती है। इसमें टिल्ट व टेलीस्कोपिक पावर स्टीयरिंग और अच्छी ग्रिप वाले रेडियल टयूबलैस टायर लगे हुए हैं जो बेहतर माइलेज हासिल करने में मदद करते हैं। इस ट्रक में मॉडर्न फ्लीट मैनेजमेंट के लिए टाटा मोटर्स का न्यू जनरेशन टेलीमेटिक्स सिस्टम फिट किया हुआ है। 

अलग-अलग एप्लिकेशंस के लिए उपयुक्त 

आप टी.12जी अल्ट्रा ट्रक में कई सारी अलग-अलग कार्गो/ लॉजिस्टिक एप्लिकेशंस जैसे मार्केट लोड, ई-कॉमर्स, इंडस्ट्रियल गुड्स, व्हाइट गुड्स, पार्सल व कुरियर और रीफर्स को रख सकते हैं। यह ट्रक 20 फ़ीट और 24 फ़ीट कार्गो लोड बॉडी साइज़ में केबिन और चेसिस, ड्रॉप्स डाउन डेक, हाई डेक, कंटेनर और रीफर बॉडी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।  

 

क्या आप नया टाटा ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जहां आप अपने बिज़नेस के हिसाब से बेस्ट ट्रक चुन सकते हैं।  यहां आप ट्रक्स के फीचर्स, ऑन-रोड प्राइस और मुकाबले में मौजूद व्हीकल से उनका कंपेरिजन देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • टाटा टी.12जी अल्ट्रा
    टाटा टी.12जी अल्ट्रा
    ₹21.20 - ₹22.35 Lakh*
    • पावर 125 एचपी
    • इंजन 3300 सीसी
    • ईंधन टैंक 160 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 11990 किग्रा
    • पेलोड 7895 किग्रा
    • ईंधन प्रकार सीएनजी
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?