• English
  • Login / Register

इसूज़ू ट्रक यूके लि. और टीवीएस एससीएस ने भागीदारी पर मोहर लगाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया

Published On Jan 29, 2016By प्रशांत तलरेजा

टीवीएस एससीएस से प्रभावित (टीवीएस सप्लाई चैन सर्विसेज), जिसने इसूज़ू के युनाइटेड किंग्डम (यू.के) में स्थापना के समय अत्यधिक सपोर्ट और इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ सर्विस दी, इसीलिए इसूज़ू ट्रक्स और टीवीएस एससीएस अपने कॉन्ट्रैक्ट को बीस वर्ष की भागीदारी का जश्न मनाने के लिए अगले तीन सालों के लिए बढ़ा दिया है I

बीस वर्षों से, टीवीएस एससीएस और इसूज़ू साथ काम करते आये हैं, और टीवीएस इसूज़ू को इन्वेंट्री प्लानिंग, कस्टमर सर्विस के लिए डिमांड फोरकास्टिंग और रिटर्न्स प्रोसेसिंग जैसी सर्विसेज प्रदान करती आई है I

इसुजु के लिए ये सम्बन्ध बहुत ही सकारात्मक साबित हुआ है, तथा इससे उसे यूके ट्रक मार्केट में अपने शेयर विकसित करते रहने का शानदार मौका मिला है I श्री पीटर मर्फी, मैनेजिंग डायरेक्टर, इसुजु ट्रक्स (यू.के) लिमिटेड ने कहा की, “हम टीवीएस के साथ इस पुराने और टिकाऊ सम्बन्ध को आगे बढ़ा कर हर्ष महसूस कर रहे हैं, एक बार फिर, टीवीएस हमें उच्च सत्तर की सर्विसेज प्रदान करेगा ऐसी हमें आशा है I”

सहयोग भावना दर्शाते हुए श्री एंड्रू जोंस, सीईओ टीवीएस, ने कहा की, “टीवीएस भी इसुजु को भविष्य में वही उच्च स्तर का सहयोग प्रदान करता रहेगा I”

सन 1996 में स्थापित, आईटीयूके (इसुजु ट्रक्स यूनाइटेड किंगडम) जापान की इसुजु मोटर्स लिमिटेड का एक सब्सिडियरी ग्रुप है I ये पूर्णतया यूके में ट्रक मार्केटिंग और सेल्स ऑपरेशन्स को समर्पित है तथा इसमे वर्तमान में 54 कर्मचारी हैं I

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?