• English
  • Login / Register

वोल्वो ग्रूप इंडिया ने ऑटोमोटिव रिसर्च के लिए आईआईएससी से हाथ मिलाया

Published On Dec 15, 2016By लिसा प्रधान

वोल्वो ग्रूप ट्रक्स टेक्नोलॉजी (जी टी टी) ने अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज़ को नई उँचाइयाँ प्रदान करने के लिए इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ साइन्स (आई आई एस सी) के साथ मिलकर मोबिलिटी सल्यूशन्स में लोंग टर्म रिसर्च करने का निर्णय लिया है। इस नये डेवेलपमेंट की घोषणा वोल्वो ग्रूप की भारतीय इकाई ने कल की थी, जहाँ श्री जॅन-ओव ओस्टेनसेन, जो की वाइस प्रेसीडेंट हैं, एड्वान्ज़्ड टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च वोल्वो ग्रूप के, और श्री के. पेनीर सेल्वां, जो की रेजिस्ट्रार इन चार्ज हैं आईआईएससी में, के बीच समझोते पर दस्तख़त किए गये थे।

इस हालिया अकादमिक सहयोग के अलावा, वोल्वो ग्रूप का अन्य कई ग्लोबल यूनिवर्सिटीस से भी टाई-अप्स हैं, जिन में युनाइटेड स्टेट्स की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रांस की आईएनएसए व स्वीडन की चॉम्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालजी, म्लारडलें यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ स्कवडे शामिल हैं।

श्री जॅन-ओव ओस्टेनसेन ने इस नये टाई अप पर रोशनी डालते हुए बताया की यह नई पहल अकादमिक संस्थाओं के प्रति वोल्वो ग्रूप के कमिटमेंट को दर्शाती है जिस के मध्यम से वह रिसर्च की राह में तो कुछ नया कर ही पाते हैं, साथ ही इस से इंडस्ट्री और अकादमी के बीच रिश्तों में विश्वस्तर पर मज़बूती भी आती है। "इनोवेशन हमेशा से ही वोल्वो ग्रूप की ख़ास ताक़त रही है। और इस एग्रीमेंट के साथ, वोल्वो ग्रूप और आईआईएससी एक साथ आकर इको सिस्टम को मज़बूती प्रदान करते हुए नयी शकल देंगे, और इस के साथ ही ऑटोमोटिव सेक्टर पर भी महत्त्वपूर्ण रिसर्च करेंगे जो की आपसी हित में होगी," उन्होंने आगे बताया।

कुछ इसी तरह के विचार रखते हुए वोल्वो इंडिया के मेनेजिंग डाइरेक्टर श्री कमाल बाली ने कहा की, "इस तेज़ी से बढ़ती दुनिया में सफलता अर्जित करने के लिए कोलॅबोरेशन (सहयोग) बहुत आवश्यक हैं, और हमारी आईआईएससी के साथ पार्ट्नरशिप इस बात का सबूत की हम इनोवेशन करने के लिए रिसर्च और डेवेलपमेंट को प्रोत्साहन देते हैं, जिस से सोसाइटी पर सकारात्मक असर पड़ने के साथ साथ आने वाले समय मे सस्टेनेबल मोबिलिटी की डिमांड को भी पूरा किया जा सकेगा।

एड्वान्ज़्ड साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल रिसर्च और एजुकेशन के लिए माने जाने वाली भारत की प्रमुख संस्था, आईआईएससी के साथ इस नये कोलॅबोरेशन से वोल्वो के ऑटोमोटिव रिसर्च को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?