• English
  • Login / Register

वाईसी इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर व्हीकल की पूरी रेंज की जानकारी आपको मिलेगी यहां

Modified On Jan 29, 2025 05:01 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

देश में बढ़ती फ्यूल प्राइस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते भारत में लास्ट माइल 3 व्हीलर सेगमेंट काफी तेजी से अफोर्डेबल ई रिक्शा की तरफ शिफ्ट हो रहा है और कस्टमर्स भी इन्हें खरीदने में खासा रुचि दिखा रहे हैं। 

देश में बढ़ती फ्यूल प्राइस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते भारत में लास्ट माइल 3 व्हीलर सेगमेंट काफी तेजी से अफोर्डेबल ई रिक्शा की तरफ शिफ्ट हो रहा है और कस्टमर्स भी इन्हें खरीदने में खासा रुचि दिखा रहे हैं। 

इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट का फायदा उठाने के लिए कुछ टॉप ब्रांड्स के साथ साथ लोकल ब्रांड्स भी ई रिक्शा की एक विशाल रेंज की पेशकश कर रहे हैं। ये रिक्शा भारतीय कंडीशन के अनुसार ही तैयार किए गए हैं जो अर्बन, सेमी अर्बन और यहां तक की रूरल एरिया में उपयोग में लिए जा सकते हैं। जहां महिंद्रा, पियाजियो, अतुल ऑटो आदि जैसे स्थापित ब्रांड्स की ओर से मार्केट में कई ई-रिक्शा पेश किए जा रहे हैं, वहीं ओएसएम, यूलर मोटर्स, डेल्टिक, काइनेटिक और तेजस जैसे घरेलु ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में एक मजबूत कंपनियों के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी हैं। 

वाईसी इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की बढ़ती संख्या के साथ ई-रिक्शा की अपनी पॉपुलर रेंज के चलते रीटेल सेल्स में शानदार बढ़त हासिल की है। क्या आप एक ऐसे नए कस्टमर हैं जिसे किफायती और टिकाऊ ई-रिक्शा की तलाश है? तो इस आर्टिकल में आपको मिलेगी वाईसी इलेक्ट्रिक के टॉप व्हीकल रेंज की विस्तार से जानकारी। 

वाईसी इलेक्ट्रिक ने अब तक टिकाऊ, बेहतर बिल्ड क्वालिटी वाले अफोर्डेबल ई-रिक्शा की पेशकश करने पर अपना पूरा फोकस रखा है। आपको अपने फ्लीट या मोबिलिटी या लॉजिस्टिक किसी भी तरह के काम के लिए इस कंपनी के लाइनअप में पैसेंजर और कार्गो ई-रिक्शा की बड़ी सी रेंज के कई व्हीकल्स का ऑप्शन मिल जाएगा। वाईसी के पैसेंजर कैरियर की कीमत 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है जो 1.69 लाख रुपये तक पहुंचती है, तो वहीं कार्गो व्हीकल्स 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.65 लाख रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हैं। 

वाईसी इलेक्ट्रिक यात्री सुपर

यात्री सुपर कंपनी की रेंज में एक पैसेंजर ई-रिक्शा है जो 693 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट, 90 किमी रेंज के साथ 1505 वाट पावर के साथ आता है। यह ई-रिक्शा चेसिस और केबिन वेरिएंट और फुल-बॉडी बिल्ट के साथ उपलब्ध है। यात्री सुपर की कीमत 1.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें एक बीएलडीसी मोटर दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। वहीं इसकी कुल ऊंचाई 1755 मिलीमीटर और चौड़ाई 995 मिलीमीटर है। यात्री सुपर में ड्राइवर के अलावा चार पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। 

वाईसी इलेक्ट्रिक यात्री डीलक्स

यात्री डीलक्स एक और पैसेंजर कैरियर ई-रिक्शा है जिसका ग्रॉस व्हीकल वेट 706 किलोग्राम है और 90 किमी की रेंज देता है। इसके अलावा इसमें 1400 वाट की पावर जनरेट होती है। ये ई-रिक्शा चेसिस और केबिन वेरिएंट के साथ फुल-बॉडी बिल्ट में उपलब्ध है। यात्री डीलक्स की कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें एक बीएलडीसी मोटर लगी है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी / घंटा है। ये ई-रिक्शा 1720 मिलीमीटर ऊंचा और 990 मिलीमीटर चौड़ा है, वहीं इसकी लंबाई 2760 मिलीमीटर है। इस ई-रिक्शा में ड्राइवर के अलावा चार पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।

वाईसी इलेक्ट्रिक यात्री

यात्री एक एंट्री लेवल पैसेंजर कैरियर ई-रिक्शा है जिसका वजन 693 किलोग्राम है और एक बार में चार्ज होने पर ये 90 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसमें 1505 वाट की पावर जनरेट होती है। यह ई-रिक्शा चेसिस और केबिन वेरिएंट के साथ फुल-बॉडी बिल्ट में उपलब्ध है। यात्री की कीमत 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

वाईसी इलेक्ट्रिक ई लोडर

ई-लोडर एक कार्गो ई-रिक्शा/एंट्री-लेवल पैसेंजर कैरियर ई-रिक्शा है जिसका वजन 693 किलोग्राम और रेंज 90 किलोमीटर है। इसमें 1505 वाट की पावर जनरेट होती है। आपको यह ई-रिक्शा चेसिस और केबिन समेत डेक बॉडी वेरिएंट में मिल जाएगा। ई लोडर की कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

वाईसी इलेक्ट्रिक यात्री कार्ट

वाइसी कंपनी का यात्री कार्ट एक अन्य कार्गो व्हीकल है जो लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट में विभिन्न प्रकार की जरूरत को पूरा करने के काम में आता है। इस कार्गो व्हीकल का वजन 742 किलोग्राम है और इसमें 1400 वाट की पावर जनरेट होती है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 90 किमी है। यह कार्गो ई-रिक्शा चेसिस और केबिन और डेक बॉडी में उपलब्ध है। यात्री कार्ट की कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

ट्रक्सदेखो पर अपने लिए ई रिक्शा खोजें और इनकी ऑन रोड प्राइस, टॉप ब्रांड्स के ई रिक्शा, मॉडल्स, कंपेरिजन और फीचर्स के बारे में भी जानें। अपने शहर या कस्बे में निकटतम ब्रांड शोरूम या डीलरों का पता लगाएं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?